दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया नेशनल हाईवे जाम

National Highway, Jam, Demand, Arrest, Accused, Police, Punjab

 मामला धक्केशाही के बाद प्रशासन से इंसाफ न मिलने से परेशान ने की आत्महत्या

  • परिजनों ने पुलिस पर ढीली कार्रवाई का आरोप लगाया
  • दमन थिंद बाजवा ने दिया भरोसा, फिर शांत हुए धरनाकारी
  • एक दोषी कनाडा भागने में सफल रहा

दिढ़बा मंडी (सतपाल खडियाल)। गांव गगड़पुर के किसान जगतार सिंह द्वारा धक्केशाही के तंग होकर आत्महत्या करने के मामले में बुधवार को परिजन सड़कों पर उतर आए। परिजनों ने पुलिस पर कथित दोषियों की गिरफ्तारी में ढील बरतने के आरोप लगाए। रोषित लोगों ने सुबह आठ बजे से 12 बजे तक नेशनल हाइवे एनएच-71 पर धरना लगाकर यातायात ठप्प कर दी।

राजनैतिक ताकत का इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र कुलजिन्दर सिंह के बताया कि उसके पिता ने अपनी 11 एकड़ जमीन भरपूर सिंह, जरनैल सिंह पुत्र केहर सिंह, गुरदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह को बेची थी। उन लोगों ने अकाली भाजपा सरकार के चलते राजनैतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनकी 11 एकड़ से ज्यादा जमीन को जोत लिया था। उन्होंने इस संबंधी प्रशासन को भी गुहार लगाई लेकिन इंसाफ नहीं मिलने से परेशान पिता ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में उक्त व्यक्तियों पर मामला दर्ज करवाया है लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी दोषी को गिरफ्तार करने में असफल रही है। एक कथित दोषी भरपूर सिंह कनाडा भागने में सफल हो गया।

तीन दिन का समय मांगा

धरनाकारियों को विश्वास दिलवाने के लिए डीएसपी सुनाम विलियम जेजी पहुंचे, जो खुद मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोषी अगले तीन दिनों में गिरफ्तार कर लिए जाएंगे लेकिन धरनाकारी इस बात पर अड़े रहे कि दोषियों की गिरफ्तारी के बाद ही धरना उठाया जाएगा।

पुलिस के वश से बाहर होती देख हलका सुनाम की इंचार्ज बीबी दमन थिंद बाजवा ने पहुंचकर परिवारिक सदस्यों का दुख सुना और विश्वास दिलवाया कि पुलिस को थोड़ा समय दो, कथित दोषी जल्दी गिरफ्तार लिए जाएंगे।

जाम में फंसी बारात

हाईवे जाम रहने के कारण जहां बसों को अपने रूट बदलने पड़े वहीं नौकरीपेशा व अन्य लोगों को अपने कार्यों पर देरी से पहुंचना पड़ा7 मरीजों को लेकर जा रही एंबुलैंस को भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। लुधियाना से जोगेवाला (पातड़ां) बारात लेकर चला दूल्हा में जाम मेंं फंस गया, जिस कारण जिस कारण विवाह का सारा माहौल किरकिरा हो गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।