अमेरिका में कोरोना वायरस से 47 की मौत |
National Emergency in America
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए देश में राष्ट्रीय आपातकाल (National Emergency in America) की घोषणा की है। ट्रंप ने शुक्रवार को रोज गार्ड में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘मैं आधिकारिक तौर पर देश में आपातकाल की घोषणा करता हूं। इससे अमेरिकी प्रांतों में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी। ट्रंप ने प्रांतों से अनुरोध किया कि अस्पताल तत्काल आपातकालीन केन्द्र स्थापित करे और इससे निपटने की आपातकालीन तैयारी योजनाओं को शुरू करे।
उन्होंने कहा कि आपातकालीन घोषणा(National Emergency in America), स्वास्थ्य और मानव संसाधन मंत्री एलेक्स अजर को नए अधिकार देती है, ताकि अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संकट दूर करने के लिए नियमों को उदार किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्री अजर के पास टेली-स्वास्थ्य को सक्षम करने और संघीय लाइसेंस आवश्यकताओं को पूरा करने का अधिकार होगा जो डॉक्टरों को उन क्षेत्रों में प्रांत से बाहर काम करने की अनुमति देगा जहां अधिक चिकित्सकों, अधिक कार्यालय स्थान प्राप्त करना और संभावित रोगियों की बेहतर देखभाल के लिए उपाय प्रदान करना है। न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन सहित कुछ अमेरिकी प्रांत इस महामारी से प्रभावित है।
गुरूवार को अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 41 हो गयी। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है तथा 2000 लोग इस बीमारी से संक्रमित है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी राज्यों और स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसियों, तथा रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 70 मामले उन अमेरिकी नागरिकों के हैं जिन्हें चीन के वुहान और डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज से वापस लाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।