“भारतीय ज्ञान प्रणाली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति का आधारस्तंभ” पर आधारित विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित

National Edu Policy
National Edu Policy: "भारतीय ज्ञान प्रणाली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति का आधारस्तंभ" पर आधारित विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। National Edu Policy: आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज, बांद्रा वेस्ट ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के सहयोग से बीती 8 अक्टूबर को “राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्तंभ: भारतीय ज्ञान प्रणाली” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने आधुनिक शिक्षा जगत में भारत की समृद्ध ज्ञान परंपराओं के एकीकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। National Edu Policy

इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसके बाद आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. नेहा जगतियानी ने आये मेहमानों के लिए स्वागत के शब्द कहे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से पधारे श्री सुरेश गुप्ता और श्री चंद्रकांत गुले ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शोभा डॉ. निरंजना हीरानंदानी और अधिवक्ता आशीष शेलार की उपस्थिति से और बढ़ गई

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी का मुख्य संबोधन रहा। उनके संबोधन के बाद एक रोचक खुली चर्चा सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचे के भीतर भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों के एकीकरण के महत्व पर गहन विचार-विमर्श किया।

इस कार्यक्रम ने भारत के प्राचीन ज्ञान को आज के शैक्षिक परिदृश्य में गहरी समझ और सराहना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम की ओर इशारा किया। दोपहर 1:00 बजे समापन समारोह के साथ यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। National Edu Policy

यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली की महत्ता को रेखांकित करता है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने में मदद करते हैं, बल्कि आधुनिक शिक्षा में इसके एकीकरण की आवश्यकता पर भी बल देते हैं। यह पहल निश्चित रूप से भारतीय शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा प्रदान करने में सहायक होगी।

यह भी पढ़ें:– मुंबई में होने जा रहा है डेटा विज्ञान का महाकुंभ: DATAHACK 3.0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here