डेंगू व चिकनगुनिया के खिलाफ विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
-
नागरिक अस्पतालों में आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य कर्मियों ने किया जागरूक
सच कहूँ/विनोद शर्मा फतेहाबाद। राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day) के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोग जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को डेंगू व चिकनगुनिया के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा हम सब ने यह ठाना है, हर रविवार को सुखा दिवस के रूप में मनाएंगे, डेंगू को भगाएंगे, इस नारे को संकल्प के साथ लें, के साथ रैली निकालकर विद्यार्थियों ने आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों मे आए हुए मरीजों को डेंगू व चिकनगुनिया के प्रति जागरूक किया गया तथा विभिन्न ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण मिशन कमेटी के माध्यम से भी ग्रामवासियों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।
इस मौके पर नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. मनीष टुटेजा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारियों व उपस्थित लोगों को बताया कि डेंगू रोग लोगों के स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है। स्वास्थ्य कर्मी लोगों को अपने कूलर, टंकी, गमले, टैंक, हौदी, घड़े इत्यादि ढक कर रखने के लिए जागरूक करें। हर रविवार को ड्राई डे मनाए और कूलरों को अच्छे से साफ कर व सुखाकर ही दोबारा पानी से भरें। इस मौके पर डॉ. मेजर शरद तुली, डॉ. विष्णु मितल, सुशील कुमार, रवि कम्बोज, कमला रानी व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
वर्ष: डेंगू केस
वर्ष 2015 189
वर्ष 2016 38
वर्ष 2017 419
वर्ष 2018 56
वर्ष 2019 29
वर्ष 2020 35
वर्ष 2021 993
वर्ष 2022: अब तक कोई केस नहीं
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।