जयपुर (सच कहूं न्यूज)। एचआरडीसी राजस्थान विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में विवि के पुस्तकालय और सूचना विभाग द्वारा उच्च शिक्षा में अनुसंधान प्रवृतियां चुनौतियां और संभावनाएं नामक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। रूसा के प्रोजेक्ट 17 के तहत आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रोफेसर एसएल शर्मा नोडल ऑफिसर रुसा 2.0 ने की। Jaipur News
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संगीता गुप्ता जम्मू विश्वविद्यालय ने कहा कि पुस्तकालय अध्ययन के अंतर्गत तकनीकी विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जुड़ाव में नई चुनौती प्रस्तुत की गई है जिसे इस प्रकार के विचार चर्चा के द्वारा एक सुनियोजित विकल्प के रूप में आगे का दर्शन निर्देश कर सकती है। प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने पुस्तकालय के पारंपरिक दृष्टिकोण में और उनके कार्यों के परिणामस्वरूप डिजिटल क्रांति के कारण होने वाले परिवर्तन के बारे में बात की।
प्लेनरी सत्र प्रोफेसर रश्मि जैन, समाज शास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें प्रोफेसर दिनेश कुमार गुप्ता, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय और डॉ. अतुल गुप्ता, सह आचार्य, गुजरात विश्वविद्यालय थे। राउंड टेबल सत्र में अध्यक्षता डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने की। पैनल लिस्ट प्रोफेसर पीके नागावत कुलपति दिल्ली, डॉ. ऋषि तिवारी एमएनआईटी जयपुर, युथीका राव सह आचार्य महात्मा गांधी विश्वविद्यालय थे। Jaipur News
समापन सत्र में मुख्य वक्ता प्रो.ए.के. नागावत, दिल्ली कुशलता और उद्यमिता विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति ने प्राकृतिक कानूनों पर तकनीकी प्रभावों एवं अनुसंधान में समावेश में भविष्य की चुनौतियां और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। दूसरे प्लेनरी सेशन में डॉक्टर अतुल भट्ट शाह आचार्य गुजरात विश्वविद्यालय ने कई विशेष बिंदुओं और नवीन तकनीक की चर्चा की। संगोष्ठी में कुल 50 पत्र पढ़े गये। तकनीकी सत्रों में प्रोफेसर एसपी सूद, प्रोफेसर दलबीर सिंह, प्रोफेसर पूर्णिमा कौशिक, सोनल ने अपने विचार साझा किए।
यह भी पढ़ें:– सुकृति में दिखे राजस्थानी संस्कृति के सुनहरे रंग