मनरेगा योजना: राजस्थान को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Budget of MGNREGA

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। महात्मा गांधी नरेगा योजना को पारदर्शिता व जिम्मेदारी से लागू करने पर राजस्थान को आज राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही कोटा व टोंक जिले की पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बगड़वा को मनरेगा योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज सोमवार को विज्ञान भवनए नई दिल्ली में आयोजित मनरेगा सम्मेलन में दिया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी व मनरेगा आयुक्त मनीष चौहान, कोटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुगल किशोर मीना व ग्राम पंचायत बगड़वा के सरपंच प्राप्त करेंगे।

निदेशक डॉक्टर समित ग्रहण करेंगे अवार्ड

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं को आॅनलाइन करने में अग्रणी रहने पर राजस्थान को सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अवार्ड मिलेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं का आॅनलाइन सिस्टम डेवेलप कर डाटा अपग्रेडेशन कर लाखों पेंशनर्स को लाभ पहुंचाने के लिए राजस्थान राज्य को इस राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।