- माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन
- राष्ट्र सुरक्षा व देशभक्ती की भावना से ओत-प्रोत है पूज्य गुरु जी की तीसरी फिल्म
Sirsa, SachKahoon News:
माननीय सुप्रीम कोर्ट के सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पूर्व राष्ट्रगान गाए जाने के आदेशों पर सरसा के माही सिनेमा ने अमल करते हुए शुरूआत कर दी है। राष्ट्र सुरक्षा व देशभक्ती की भावना से ओत-प्रोत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तीसरी फिल्म एमएसजी द वॉरियर लायनहार्ट की शुरूआत से पहले राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के साथ-साथ स्क्रीन पर राष्ट्रध्वज भी चला और सभी दर्शक सम्मान में खड़े हुए। राष्ट्रगान की इस परंपरा से लायनहार्ट फिल्म प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आए। सिनेमाघर में दिखाई दे रही थी देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना। सभी दर्शकों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। मौजूद दर्शकों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया तथा इसे राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने वाला बताया। फिल्म देखने आए फतेहाबाद निवासी सोनू ने कहा कि फल्म की शुरूआत राष्ट्रगान से होने पर बहुत खुशी हुई। इससे न केवल देशभक्ती की भावना प्रबल होती है बल्कि एकजुटता व अनुशासन की भावना को भी बल मिलता है। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की फिल्में भी आमजन में देशभक्ती व राष्ट्र सुरक्षा के जज्बात पैदा कर रही हैं।