Nasa News: नासा ने दी खुशखबरी! सुनीता विलियम्स को लेकर नासा-स्पेसएक्स का मिशन शुरू

Nasa News
Nasa News: नासा ने दी खुशखबरी! सुनीता विलियम्स को लेकर नासा-स्पेसएक्स का मिशन शुरू

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने की तैयारी

Sunita Williams News: न्यूयॉर्क। नासा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने की तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर नासा और स्पेसएक्स ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक मानवयुक्त मिशन लॉन्च किया, जिसकी सहायता से नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाया जाएगा, जोकि पिछले जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। Nasa News

बताया जा रहा है कि ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने शुक्रवार को शाम 7:03 बजे ईटी (शनिवार आईएसटी पर सुबह 4.33 बजे) पर फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर उड़ान भरी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की, जिसके तहत ‘‘अंतरिक्ष में अच्छा समय बिताएं, आप सभी! #क्रू10 ने शुक्रवार, 14 मार्च को शाम 7:03 बजे ईटी (2303 यूटीसी) पर नासा कैनेडी से उड़ान भरी।’’ स्पेसएक्स ने कहा कि फाल्कन 9 ने क्रू-10 को प्रक्षेपित किया, जो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ड्रैगन का 14वां मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है।

क्रू-10 मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूस के रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव को आईएसएस ले जाएगा। आईएसएस के रास्ते में अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष स्टेशन पर स्वायत्त रूप से डॉक करने में लगभग 28.5 घंटे लगेंगे। क्रू-10 के आॅर्बिटल प्रयोगशाला में पहुंचने के बाद, नासा का स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन, पृथ्वी पर वापस लौटेगा जिसका हिस्सा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर थे। Nasa News

Earthquake: देश में भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here