नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पहुंचेगी रैली आज
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Cyclothon Yatra: हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली जा रही साइक्लोथॉन पार्ट-2 यात्रा आज नरवाना उपमंडल के गांव बिधराना में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम जगदीश चंद्र ने तैयारियों की जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा पुलिस तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूरे प्रदेश से होकर गुजर रही है। हजारों साइक्लिस्ट इस प्रेरणादायी रैली का हिस्सा बन रहे हैं। Narwana News
यात्रा का नरवाना में संचालन और निगरानी तहसीलदार निखिल सिंगला को ओवरऑल इंचार्ज और बीडीपीओ जितेंद्र चौहान को नोडल अधिकारी बनाकर सौंपी गई है। बिधराना गांव में प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है, वहीं ग्राम पंचायतों के सहयोग से पूरे निर्धारित रूट पर जलपान की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। रैली बिधराना से आगे हथो, ढाकल होते हुए डुमरखां पावर हाउस के रास्ते उपमंडल उचाना के लिए रवाना होगी और अंततः जींद में रात्रि विश्राम करेगी। Narwana News
मार्ग के अनुसार स्थानीय विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है — बिधराना से हथो तक बिधराना के, हथो से ढाकल तक हथो के, और आगे डुमरखां तक ढाकल के छात्र साइक्लिंग करेंगे। रास्ते के दोनों ओर हजारों छात्र हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस तथा डॉक्टर्स की टीम की तैनाती भी सुनिश्चित की है। बैठक में डीएसपी अमित भाटिया, बीईओ सुरेश नैन, एसडीओ जनस्वास्थ्य नवीन मुंडे, डॉ. कपिल, स्टेडियम प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Narwana News
यह भी पढ़ें:– Haryana Anganwadi Bharti: हरियाणा में 7 हजार से अधिक आंगनवाड़ी वर्करों की होगी भर्ती