बड़ी सफलता, हथियार बनाकर बेचने वाले दो आरोपी काबू

Abohar News
नशा तस्कर काबू, 170 नशीली गोलियां बरामद

15 देशी पिस्तौल, 247 जिंदा कारतूस, 1 पिस्टल बरामद

नारनौल (सच कहूँ न्यूज)। नारनौल सीआईए टीम ने अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले और कारतूस सप्लाई करने वाले 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 15 देशी कट्टे, 1 पिस्टल और 247 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ में हथियार बनाने के औजार भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। एएसपी सिद्धांत जैन ने शनिवार को बताया कि सीआईए की टीम ने उमर निवासी हथियाका थाना बरसाना मथुरा यूपी और नवीन निवासी राधिका विहार मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए ने आरोपी उमर को पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में टीम ने आरोपी उमर से 15 देशी कट्टे, 1 पिस्टल और 247 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सीआईए ने आरोपी से 184 कारतूस देशी कट्टों के और 63 कारतूस पिस्टल के बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:– 600 नशीली गोलियों के साथ तस्कर काबू

पूछताछ में सीआईए ने आरोपी से अवैध हथियार बनाने के औजार भी बरामद किए हैं। टीम ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपी नए अवैध हथियार बनाने के साथ-साथ पुराने अवैध हथियारों को ठीक करने का काम भी करता था। आरोपी उमर राधिका विहार मथुरा के रहने वाले नवीन से कारतूस लाता था। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए की टीम ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यूपी में 2 गन हाउस स्टोर की आड़ में अवैध तरीके से कारतूस सप्लाई किये जाते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।