एमएसपी से 2372 रुपये ज्यादा 8322 रुपये प्रति क्विंटल बिका नरमा
-
7500 किसानों ने मुआवजा के लिए कृषि विभाग के पास आवेदन किया
-
जिले में 60 से 70 प्रतिशत फसलों को हुआ नुकसान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नरमा के भाव में उछाल आ रहा है। जिससे नरमा का उत्पादन करने वाले किसानों की फिलहाल चांदी है। किसानों को मंडी में एमएसपी से भी ज्यादा भाव मिल रहा हैं। अनाज मंडी में वीरवार को नरमा 8322 रुपये प्रति क्विंटल बिका। जो एमएसपी से 2372 रुपये ज्यादा भाव है। हरियाणा में नरमे का एमएसपी 5950 रुपये प्रति क्विंटल है। हालांकि इस बार बारिश व गुलाबी सूंडी के कारण क्षेत्र में नरमा की फसल चौपट हो गई। जिले में 60 से 70 प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है। कृषि विभाग द्वारा फसलों की गिरदावरी भी फसल खराब होने पर करवाई जा रही है। इसी के साथ जिले में करीब 7500 किसानों ने मुआवजा के लिए कृषि विभाग के पास आवेदन किया है।
प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा देने की गुहार
अनाज मंडी में नरमा बेचने आए किसान भूप सिंह, विजय, योगेश कुमार व मुकेश, सुनील कुमार, रमेश कुमार ने बताया कि इस बार नरमा का उत्पादन बहुत ही कम है। जिले में गुलाबी सूंडी व बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस बार फसल के भाव तो है। किसानों के पास नरमा ही ज्यादा नहीं है। ऐसे में भाव का क्या फायदा है। उन्होंने कहा कि किसानों को गुलाबी सूंडी व बारिश से नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपये तक मुआवजा दिया जाए।
जिले में 2 लाख 8 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होती है बिजाई
जिले का नाम देशभर में काटन के उत्पादन में भी प्रदेश में टाप पर है। जिले में कपास की 2 लाख 8 हजार हेक्टेयर पर बिजाई की जाती है। नरमा, कपास और रूई (कॉटन) की यहां पर वर्ष 2012-13 में 48 लाख क्विंटल की आवक हुई थी जो अब तक का रिकार्ड है। हालांकि उसके बाद सरसा जिले में नरमा कपास उत्पादन में निरंतर गिरावट भी दर्ज हुई है। वर्ष 2011-12 में 37 लाख क्विंटल, 2013-14 में 33 लाख, वर्ष 2014-15 में 24 लाख के करीब आवक हुई थी। जबकि वर्ष 2015-16 में 30 लाख आवक हुई।
पिछले दिनों में ऐसे बढ़े नरमा के भाव
18 अक्तूबर 8172 रुपये
19 अक्तूबर 8182 रुपये
20 अक्तूबर 8201 रुपये
21 अक्तूबर 8322 रुपये
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।