नरेश कोचर इन्सां बने स्टील्स एंड फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान

Sirsa News
नरेश कोचर इन्सां बने स्टील्स एंड फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरकूलर रोड के सभी स्टील एंड फर्नीचर (Steels and Furniture Association) संचालकों की बैठक में सर्वसम्मति से कोचर स्टीलस के संचालक नरेश कोचर को पुन: प्रधान चुना गया है। नवनिर्वाचित प्रधान नरेश कोचर ने कहा कि एसोसिएशन ने जिस विश्वास के साथ उन्हें पुन: प्रधान बनाया है, उस विश्वास पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। Sirsa News

उन्होंने कहा कि स्टील एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। बैठक में शंकर स्टील के संचालक अमित कुमार, शिव शक्ति ट्रंक से प्रेम कुमार, शक्ति ट्रंक हाऊस से रमेश कुमार, कोचर स्टील से तरूण कोचर, गणेश स्टील एंड फर्नीचर से अनिल कंबोज, कंबोज स्टील से जयचंद,अरोड़ा स्टीलस से शुभम अरोड़ा, शगुन फर्नीचर से विशाल आहूजा, दुर्गा फर्नीचर से प्रिंस सेठी, फ्रंट लाइन फर्नीचर हाऊस से अर्शदीप, सतकार स्टील एंड फर्नीचर हाऊस से राजकुमार सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे। Sirsa News

राम नाम रो धन साचो, ईंह रे थे खजाने भर ल्यो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here