तारबंदी पार के किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली, किसान खुश

Fazilka News
Fazilka News : तारबंदी पार के किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली, किसान खुश

रात को खेतों में जाकर मोटरें नहीं चला पा रहे किसान

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का के भारत पाकिस्तान सरहदी किसानों की समस्याओं को लेकर हल्का विधायक नरेंद्र पाल सवना ने बिजली मंत्री से मुलाकात की है। मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद विधायक ने कहा कि सरहदी गांव जहां किसानों की जमीन भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के पार हैं। उन्हें पहले रात के समय बिजली मिलती थी। अब दिन में भी उन्हें खेती के लिए बिजली मिला करेगी।

जानकारी देते हुए विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के साथ उन्होंने मुलाकात की है। जिसके बाद उन्होंने विभाग को आदेश जारी किए हैं कि भारत-पाकिस्तान तारबंदी के पार किसानों को दिन के समय में भी बिजली उपलब्ध करवाई जाए। क्योंकि रात के समय बिजली देने से किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा। रात के समय भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के बीच लगे गेट बंद होने के कारण वह अपने खेतों में जाकर मोटरें नहीं चला सकते हैं। Fazilka News

बिजली मंत्री ने विभाग को दिया आदेश | Fazilka News

समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने यह मुद्दा पंजाब के बिजली मंत्री के समक्ष रखा। जिसके बाद उन्होंने विभाग को आदेश जारी किए हैं कि अब भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के पार जमीनों पर खेती करने वाले किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध करवाई जाए।

यह भी पढ़ें:– संगरूर के शिक्षकों का मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन