मोदी करेंगे राजीव और नरसिम्हा राव की बराबरी

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को पांचवीं बार फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को जब लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तो वह पांच या उससे अधिक बार यह सम्मान हासिल करने वाले देश के सातवें और दूसरे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे।

मई 2014 में देश की बागडोर संभालने वाले  मोदी ने उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और बुधवार को वह पांचवीं तथा अपने मौजूदा कार्यकाल में अंतिम बार लालकिले पर तिरंगा फहरायेंगे। ऐसा करने वाले वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूसरे नेता होंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी छह बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा चुके हैं। अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में यदि मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने में सफल रहते हैं तो वह इस मामले में वाजपेयी से आगे निकल सकते हैं।

पूर्व प्रधानमंत्रियों राजीव गांधी और पी वी नरसिम्हा राव ने भी पांच-पांच बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बुधवार को मोदी उनके बराबर आ जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें