Narendra Modi Oath Ceremony LIVE Updates: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

Narendra Modi Oath Ceremony

Narendra Modi Oath Ceremony LIVE Updates: नई दिल्ली (एजेंसी)। नरेंद्र दामोदर राव मोदी ने रविवार 9 जून को शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। जवाहरलाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री बनने वाले ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। पीएम मोदी के साथ-साथ राजनाथा सिंह एवं उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली। Narendra Modi Oath Ceremony

मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह पाने वाले कुछ लोकसभा सांसदों में भाजपा नेता निर्मला सीतारमण, अमित शाह, राजनाथ सिंह, एमएल खट्टर और भाजपा के सहयोगी दलों के नेता जैसे जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी, रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (आरपीआई) प्रमुख रामदास अठावले और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी शामिल हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को शाम 7:15 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के आने की वजह से राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज के दिन पूरी मंत्रिपरिषद शपथ नहीं लेगी और केवल 30 मंत्रियों ने ही शपथ ली। मंत्रिपरिषद में 78 से 81 नेता होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि भाजपा इस बार बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई, इसलिए सहयोगी दलों (चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड आदि) के नेताओं की संख्या पिछले कार्यकाल की तुलना में अधिक होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ये गणमान्य हुए शामिल

पड़ोसी देशों और अन्य देशों के कई नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे लोगों में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति अहमद अफीफ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल हैं। Narendra Modi Oath Ceremony