प्रधानमंत्री ने वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ कोरोना महामारी पर बात की

Technology Day, Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में बड़ी चुनौती बनकर उभरी कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर आज वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक के साथ चर्चा की। टेलीफोन पर बातचीत में दोनों नेताओं ने इस विकट स्थिति से निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों को लेकर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जतायी कि उनके विशेषज्ञों की टीम आने वाले दिनों में महामारी से निपटने के उपायों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों के अन्य पहलुओं पर भी समुचित समन्वय के लिए आपस में निरंतर संपर्क में रहेंगी। उन्होंने भारत और वियतनाम के बीच रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर विशेष बल दिया और हाल ही में विभिन्न मोर्चों पर हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

  • बातचीत में उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों की भी समीक्षा की।
  • श्री मोदी ने संकट की इस घड़ी में वियतनाम की जनता के उत्‍तम स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।