Run For Unity: ‘रन फॉर यूनिटी’ 29 अक्टूबर को होगी: पीएम मोदी

Narendra Modi
Narendra Modi: ‘रन फॉर यूनिटी’ 29 अक्टूबर को होगी: पीएम मोदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटीह् दौड़ इस वर्ष 29 अक्टूबर को होगी। मोदी ने रेडियो पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 115वीं कड़ी में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष 31 अक्टूबर को दिवाली का पर्व होगा, इसलिए इस दिन होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जायेगा।

मोदी  (Narendra Modi) ने कहा, ‘इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। हम हर साल 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें:– बंदूक दिखाकर काउंटर दराज में से 20 हजार रुपए निकालकर दो बदमाश फरार