छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Yamunanagar News: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया का चुनाव प्रचार करने के लिए 18 मई को अंबाला शहर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अंबाला आएंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस रैली का निमंत्रण देने के लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों मांडखेड़ी, चाहड़ो, सलेमपुर खादर, मानी पुर, अर्जुन माजरा, पंजेटो, गनौली, बलौली, बल्लेवाला, लोप्पो,
मानीपुर, खिलांवाला, कांसली, मेघूवाला, बहादुरपुर, कुट्टीपुर, किशनपुरा, मानकपुर, तेलीपुरा, दड़वा और इसी प्रकार जगाधरी शहर के सैक्टर 18, जय सिटी, रेलवे रोड, शिव पुरी सोसाइटी, गंगानगर और कई कालोनियों का दौरा किया व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनों को प्रधानमंत्री की रैली में आने का निमंत्रण दिया।कृषि मंत्री कंवरपाल ने इस रैली को सफल बनाने के लिए जगाधरी विधानसभा के सभी भाजपा के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी की ड्यूटी भी लगाई। उन्होंने बताया की जगाधरी विधानसभा से इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। Yamunanagar News
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई की दोपहर अंबाला शहर के पुलिस लाइन मैदान में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अंबाला आगमन पर उनका भव्य और जोरदार तरीके से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस रैली में हजारों लोग शामिल होंगे। कृषि मंत्री ने कहा की प्रधान मंत्री की इस रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जन भी उत्साहित है।उन्होंने कहा की ये रैली ऐतिहासिक होगी और सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड देगी। Yamunanagar News
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पूरे देश और प्रदेश में बिना भेदभाव के निष्पक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम किया है और हर गरीब आदमी की मदद करने का प्रयास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास है और हमें उम्मीद है कि हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की सभी दस की दस सीटों पर एक बड़ी जीत दर्ज करेगी और अंबाला शहर की यह रैली अभूतपूर्व होगी।उन्होंने कहा की विपक्षी दल तरह तरह के झूठ बोल कर जनता को बहकाने का काम कर रहे है।लेकिन जनता इनके बहकावे में नही आने वाली। 4 जून को सब लोकसभा चुनावों के नतीजे आएंगे तो विपक्ष को खुद ब खुद आईना दिख जायेगा। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Pension: घर बैठे आसानी से देख सकेंगे पेंशन की सभी डिटेल