न्यूयॉर्क (एजेंसी)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन से इतर बुधवार को यहां अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच व्यापार एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक मजबूत करने को लेकर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी | Narendra Modi
प्रवक्ता के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-अर्मेनिया के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने पर एक उपयोगी चर्चा की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों के अलावा व्यापार एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक मजबूत करने को लेकर चर्चा की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।