मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा

Lockdown

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन खत्म होने से 6 दिन पहले आज मुख्यमंत्रियों के साथ देश के मौजूदा हालात की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए। उनकी तरफ से राज्य के मुख्य सचिव मोदी से जुड़े। केरल ने लिखित में अपने सुझाव केंद्र को दे दिए थे। कोरोना महामारी पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है। लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होगा। इससे पहले अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार 20 और 25 अप्रैल को दो बार लॉकडाउन में छूट दे चुकी है। हालांकि, कहां-कहां दुकानें खोली जाएं और आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं, इस पर फैसला राज्यों के ऊपर छोड़ा गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।