बिहार: मोदी ने कहा- आपने 70 साल लाल बत्ती का रौब देखा, इसे हटाकर हमने गरीबों के घर सफेद बत्ती दी

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर, बांका और मुंगेर के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में की सभा

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में भागलपुर में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि 70 साल तक आपने लाल (narendra modi) बत्ती के रौब को बढ़ते देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले, इसकी चिंता नहीं की गई। आपके इस चौकीदार ने लाल बत्ती हटाई और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई। मोदी की इस सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहे।

गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाईं’

मोदी ने कहा, “नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़क पहुंचाते तो आपने बहुत देखा, बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का बीड़ा (narendra modi) इस चौकीदार और उसके साथियों ने उठाया है। बड़े-बड़े फार्म हाउस वाले, महल जैसे बंगले बनाने वाले, नामी-बेनामी संपत्ति खड़े करने वाले भी आपने बहुत देखे। उनसे अलग आपके इस चौकीदार ने आपके चूल्हे-चौके का ध्यान रखा है। 70 साल तक आपने लाल बत्ती के रौब को बढ़ते देखा लेकिन गरीब के घर बत्ती जले, इसकी चिंता नहीं की गई। आपके इस चौकीदार ने लाल बत्ती हटाई और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई है।”

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।