मोदी का सिंगापुर में औपचारिक स्वागत, राष्ट्रपति हलीमा से की मुलाकात

Narendra Modi, Singapore, Visit

प्रेसिडेंशियल पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत

सिंगापुर (एजेंसी):

तीन देशों के दौरे पर नरेंद्र मोदी का आज सिंगापुर में दूसरा दिन है। शुक्रवार को प्रेसिडेंशियल पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। यहां वे सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

इसके बाद मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौते किए जाएंगे और एक साझा प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने मोदी के सम्मान में लंच भी रखा है। मोदी वह शांगरी-ला डायलॉग में स्पीच भी देंगे। बता दें गुरुवार को मोदी सिंगापुर में व्यापार और समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

भारत और सिंगापुर ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान 14 उद्योग से उद्योग (बी 2 बी) और उद्योग से सरकार (बी 2 जी) करारों की घोषणा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भारत और सिंगापुर के बीच 14 बी 2 बी और बी 2 जी दस्तावेजों की घोषणा की गई।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।