माननीय हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर गांव में बंद करवया ठेका | Sangrur News
संगरूर/गोबिन्दगढ़ जेजियां (सच कहूँ/भीम सैन इन्सां)। Sangrur News: गांव नंगला में गांव की सरपंच जसविन्द्र कौर इन्सां ने 12 जनवरी 2019 को शपथ लेकर 26 जनवरी 2019 को चार्ज संभालते ही गांव में नशों के खिलाफ आवाज उठाते गांव में चल रहे शराब के ठेके को उठवाने के लिए समूह पंचायत के सहयोग से पंजाब कमिशनर को प्रस्ताव डाला, लेकिन पंजाब के कमिशनर ने गांव नंगला की पंचायत के इस प्रस्ताव को रद्द कर आगामी वर्ष शराब का ठेका खोलने के लिए अलॉट कर दिया। गांव की समूह पंचायत ने हिम्मत न हारते बुलन्द हौंसलों के साथ इन्साफ के लिए माननीय हाईकोर्ट का रूख करते शराब का ठेका उठाने के लिए अर्जी लगाई व गांव में से शराब का ठेका उठवाने के लिए कड़े कदम उठाए। Sangrur News
माननीय हाईकोर्ट ने कमिशनर का प्रस्ताव रद्द करते गांव नंगला की समूह पंचायत के साथ गांव में से शराब का ठेका उठाने संबंधी सहमत होते 11 नवम्बर 2020 को गांव से शराब का ठेका उठवाने के आदेश जारी किए, जोकि ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की जीत थी। गांव की सरपंच जसविन्द्र कौर इन्सां ने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर नशों में बर्बाद हो रही है, हमनें इसके लिए पहल के आधार पर गांव में से शराब का ठेका उठवाया। उन्होंने कहा कि गांव नंगला राज्य का ऐसा गांव है, जहां नशों का ठेका नहीं है, जो कि प्रशंसनीय बात है।
ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाए तीन पार्क: सरपंच
गांव की शान को चार चांद लगाते गांव में बने तीन पार्क गांव नंगला की समूह पंचायत की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि गांव में एक भी पार्क नहीं था और अब इसी गांव में तीन पार्क जिनमें शहीद ऊधम सिंह पार्क, शहीद भगत सिंह पार्क व धालीवाल पत्ती में बनाया गया है। वहीं इनमें बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं और शानदार पौधे लगाए गए हैं, जो कि पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। उन्होंने बताया कि गांव की समूह पंचायत ने गांव में तीन पार्क बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है।
गांव में तीन एकड़ में बनवाया श्री गुरु नानक देव जी खेल स्टेडियम | Sangrur News
उन्होंने कहा कि गांव नंगला में तीन एकड़ के करीब जमीन में शानदार श्री गुरु नानक देव जी खेल स्टेडियम बनाया गया है। युवा पीढ़ी को नशों से दूर रखने के लिए इसमें कबड्डी का ग्राऊंड बनाया गया है, जहां हर रोज युवा कबड्डी खेलते हैं और वॉलीबाल का ग्राऊंड 90/55 बनाया गया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनाने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि स्टेडियम की जगह गहरी होने के चलते बड़े स्तर पर मिट्टी डाली गई। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में ग्रामीणों के लिए सैर करने के लिए ट्रैक बनाया गया है, लोग सुबह सैर के लिए यहां आते हैं और बीमारियों से दूर रहते हैं।
इन विकास कार्यों में गांव की सरपंच जसविन्द्र कौर इन्सां, मिट्ठू सिंह पंच, प्यारा सिंह पंच, गुरजीत सिंह पंच, अजायब सिंह पंच, लाभ सिंह पंच, सुखपाल कौर इन्सां पंच, हरविन्दर कौर पंच, मनजीत कौर पंच, बंत कौर पंच समूह पंचायत ने गांव के विकास कार्र्यों में अपनी पूर्ण सहयोग दिया है। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Haryana Railway News: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी, बंद पड़ी दो पैसेंजर ट्रेनें हुई बहाल, जानें इसका रूट