महाराष्ट्र: कांग्रेस के नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर

Nana Patole, Speaker. Maharashtra, Legislative Assembly

पटोले के खिलाफ भाजपा ने किशन कथोरे को अपना उम्मीदवार बनाया था| Maharashtra Legislative Assembly

Edited By Vijay Sharma

नई दिल्‍ली(एजेंसी)। महाराष्ट्र  में आज विधानसभा स्पीकर (Maharashtra Legislative Assembly) का चुनाव निर्विरोध हुआ। महा विकास अघाड़ी से नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने गए। पटोले के खिलाफ भाजपा ने किशन कथोरे को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवारी वापस ले ली। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि भाजपा ने कल महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किशन कथोरे को नामित किया था। लेकिन, नई सरकार के अनुरोध के बाद, हमने कथोरे की उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है। प्रोटेम स्पीकर दिलीप वाल्से पाटिल ने आज स्पीकर चुने जाने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी इसी दौरान यह फैसला हुआ।

दिसंबर के पहले सप्ताह में उद्धव सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा

  • स्पीकर के चुनाव के अलावा अब उद्धव सरकार के कैबिनेट का भी विस्‍तार होना है।
  • जिसमें 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उद्धव सरकार में सीएम समेत शिवसेना के कुल 16 मंत्री, एनसीपी के 15 मंत्री और कांग्रेस के 12 मंत्री शामिल होंगे।
  • जानकारी के मुताबिक शिवसेना को शहरी विकास, आवास, सिंचाई और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम मंत्रालय मिलेगा।
  • एनसीपी के खाते में गृह, वित्त योजना, बिजली और वन पर्यावरण मंत्रालय आएगा।
  • जबकि कांग्रेस को राजस्व, पीडब्ल्यू, और उत्पाद शुल्क मंत्रालय मिलने की संभावना है। उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है।
  • महा विकास अघाड़ी बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, क्योंकि उसे मालूम है कि तीनों दलों में से एक भी नाराज हुआ तो मामला बिगड़ जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।