बुलन्दशहर/डिबाई (सच कहूँ न्यूज)। यूपी पीसीएस परीक्षा में जनपद बुलन्दशहर (Bulandshahr) की नम्रता सिंह ने तीसरे स्थान पर आकर अपने जिले का नाम रोशन किया। पीसीएस परीक्षा में एक बार पुनः बेटियों ने गौरव हासिल किया। इस बार टॉप 10 में 8 बेटियों ने टॉप किया।
यह भी पढ़ें:– रिंकु की आंधी में उड़ा गुजरात, लगातार 5 छक्के जड़कर दिलाई जीत
जनपद बुलंदशहर के डिबाई तहसील क्षेत्र के ग्राम सतोहा की नम्रता सिंह ने 24 वर्ष की आयु में एसडीएम बनने का मुकाम हासिल किया। (Dibai) नम्रता सिंह ने उत्तर प्रदेश में पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। नम्रता सिंह के अपने पैतृक गांव सतोहा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। नम्रता सिंह ने कहा कि मैंने परीक्षा तनावमुक्त होकर दी पढ़ाई को कभी भी बोझ नहीं समझा, बस मुझे लग्न दी एक बड़ा अधिकारी बनने की। मैं आईएएस की तैयारी को अभी भी जारी रखूंगी। मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरे माता पिता ने दिन रात मेरा सहयोग किया। नम्रता सिंह को भाई भूमेश राजपूत, विनीत शर्मा, लोकेश राजपूत, ओमवीर सिंह सहित सभी ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।