नमो टेलीविजन पर आयोग ने मांगा मंत्रालय से जवाब

Namo Television

24 घंटे चलने वाले नमो टेलीविजन चैनल को शुरू करने की मंजूरी ली गई

नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ह्यनमोह्ण टेलीविजन की शुरूआत किए जाने पर रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने मंत्रालय को एक पत्र भेजकर उससे इस संंबंध में जानकारी देने को कहा है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी(आप) और कांग्रेस ने दो दिन पहले आयोग से नमो टेलीविजन के संबंध में शिकायत की थी।

सूत्रों के अनुसार आयोग ने दूरदर्शन को भी पत्र लिखा है जिसमें 31 मार्च को तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई की तरफ से आयोजित ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम का एक घंटे तक सीधा प्रसारण करने पर जवाब मांगा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया था। आप की तरफ से सोमवार को चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा गया था। पत्र में पार्टी ने यह जानना चाहा था कि क्या हाल ही में शुरू किए गए 24 घंटे चलने वाले नमो टेलीविजन चैनल को शुरू करने की मंजूरी ली गई थी। आप ने शिकायत में कहा था कि यह चैनल आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शुरू किया गया । पार्टी ने कहा कि नमो टेलीविजन शुरू किए जाने से सभी राजनीतिक दलों के लिए ह्ल समानह्व अवसर सिद्धांत का हनन होता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।