केंद्र सरकार ने 27,360 करोड़ रुपए का बजट किया निर्धारित
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के 233 विद्यालयों को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM Schools for Rising India) (PM-SHRI) योजना के तहत चुना गया है। इन विद्यालयों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी और इनका नाम भी अब पीएम श्री के तहत बदला जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत पंजाब के सभी 23 जिलों के स्कूलों को इस योजना में शामिल किया गया है। PM-SHRI Scheme
योजना के तहत, प्रत्येक ब्लॉक से एक प्राथमिक, एक उच्च, और एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चयन किया गया है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे कि फर्नीचर, आउटडोर खेल सामग्री, स्मार्ट क्लासरूम्स और कंप्यूटर लैब्स उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने पांच वर्षों में खर्च करने के लिए 27,360 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इसमें केंद्र सरकार की ओर से 18,128 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी, जबकि बाकी राशि अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा खर्च की जाएगी। PM-SHRI Scheme