सरसा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि हम संसार में देखते हैं कि डॉक्टर-वैद्य दवा देते हैं, जब किसी को कोई मर्ज या रोग होता है, कोई परेशानी होती है। बीमारियों के लिए दवाइयां वगैरह बनी हैं, लेकिन एक ऐसी दवा, जो आने वाले हर भयानक रोग को पहाड़ से कंकर बना डाले और हर कर्म को नेक कर्म बना दे, वो सिर्फ अल्लाह-वाहेगुरु, राम-नाम की दवा है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि राम-नाम की दवा लेने में कोई तकलीफ नहीं होती। दुनिया में आप कोई भी दवाई लेते हैं, इंजेक्शन लेते हैं तो बड़ी मुश्किल आती है। लेकिन राम-नाम की दवा ऐसी है, जिसके लिए कोई इंजेक्शन नहीं है, कुछ निगलना नहीं पड़ता। अलग से खाना नहीं पड़ता, बस जीह्वा-ख्यालों से अपने अल्लाह-मालिक को याद कीजिए और जितना याद करते जाओगे, जितना आप अपनी जुबां से उसे दोहराते जाओगे, उसकी जो पावर, शक्ति है, वह आपकी बॉडी में घुलती जाएगी और आप पावरफुल हो जाएंगे।
आप विल-पावर हासिल करेंगे, आप आत्मविश्वास हासिल करेंगे। जिनके अंदर आत्मविश्वास होता है, वो दुनिया की हर बुलंदी से भी आगे नई बुलंदी बना लिया करते हैं। आप जी फरमाते हैं कि आपके अंदर अगर कोई बुरे विचार हैं, उनको कंट्रोल करने के लिए आप डॉक्टरों के पास जाओ, तो कोई दवा नहीं सिवाए नशे के। वो नशा दे देंगे और यह भी गारंटी नहीं है कि नशे से विचार दब जाएं। हो सकता है कि डबल हो जाएं, यह संभव है। यह भी हो सकता है कि ज्यादा डॉज देने से नींद आ जाए, वो नींद जो आपने किराए की ली है, वो नैचुरली नहीं है। उसमें भी शरीर में कोई न कोई मुश्किल आने वाले टाइम में जरूर आती है। कई एलेफेक्स खाने के शौकीन हैं या कोई डेजीपॉम लेते हैं। इसका असर अभी नहीं पड़ता लेकिन जैसे-जैसे उम्र गुजरती जाएगी, वैसे-वैसे यह शरीर को अंदर से खोखला करती हैं।
धीरे-धीरे जैसे दीमक लकड़ी को अंदर-अंदर से खाती रहती है, इसी तरह ये नशीली दवाइयां हैं, नशे हैं। ये न मरने में छोड़े और न जिंदा छोड़े। इंसान बुरी तरह से जख्मी हो जाता है, फिर बुरी तरह बेचैन हो जाता है, दिलो-दिमाग काम करना छोड़ जाता है। ऐसे लोग कहीं भी इज्जत हासिल नहीं कर पाते। इसलिए राम-नाम एक ऐसा नशा है, जिसको लेने से आप पावरफुल हो जाएंगे। राम-नाम का जाप करने से आपके बुरे विचार आपके कंट्रोल में आ जाएंगे। राम-नाम लेने से आपके गम-चिंता, टेंशन, परेशानी अंदर से 100 प्रतिशत उड़ती चली जाएंगी। आपके गम-दु:ख दूर हो जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।