शरीरदानी जोगिन्द्र सिंह इन्सां नमित नामचर्चा आयोजित

शरीरदानी जोगिन्द्र सिंह इन्सां नमित नामचर्चा आयोजित

बठिंडा। गांव मेहता (ब्लॉक बांडी) में पिछले दिनों अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सचखंड जा बिराजे बूटा सिंह मिस्त्री के सुपुत्र शरीरदानी जोगिन्द्र सिंह इन्सां नमित्त रखे गए श्रद्धांजलि समारोह मौके नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलियां दी गई। अंतिम अरदास मौके ब्लॉक बांडी के विभिन्न गांवों में से बड़ी तादाद में साध-संगत के अलावा रिश्तेदारों ने नामचर्चा में उपस्थित होते शरीरदानी को श्रद्धा के फूल भेंट किए। नाम चर्चा मौके कविराजों ने शब्दबानी की व डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए।

छिन्दर पाल इन्सां ने शरीरदानी को श्रद्धांजलि भेंट करते कहा कि जोगिन्द्र सिंह इन्सां सचखंड जाते हुए भी अपनी जिंदगी के अहम मानवता भलाई कार्य में से मैडीकल रिसर्च के लिए अपना पूरा शरीर दान कर अपनी जिंदगी को सफल बना गए, जिनको रहती दुनिया तक याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए यह ही शरीरदानी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग ब्लॉक बांडी की समूह समिति की ओर से शरीरदानी के समूह परिवार को सम्मानित किया गया। नामचर्चा दौरान परिवार की तरफ से पांच जरूरतमंद परिवारों को राशन बांट कर शरीरदानी जोगिन्द्र सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।