अवतार माह की खुशी में हिमाचल प्रदेश में नामचर्चा आयोजित

Jwala Ji
Jwala Ji अवतार माह की खुशी में हिमाचल प्रदेश में नामचर्चा आयोजित

ज्वाला जी। ज्वाला जी ब्लॉक की साध संगत ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज जी के पाक पवित्र जन्म माह की खुशी में नामचर्चा की और अपने पूज्य हजूर पिता सन्त डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 7 जरूरतमंद परिवारों को कंबल बाँटे। नामचर्चा में ब्लाक के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में साध संगत ने भाग लिया और नाच गाकर सतगुरु के पावन अवतार माह की खुशियां मनाई।

ब्लॉक के प्रेमी सेवक ने पवित्र नारा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की । कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में भजन शब्द गाए, जिन पर उपस्थित साध संगत झूम उठी। ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत से आह्वान किया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन में चल रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सुभाष इन्सां व गाँव प्रेमी समिति और 85 मेंबर पंचम इन्सां जी, प्रमोद इन्सां, चमन इन्सां, सुरिंदर इन्सां, अरुण इन्सां, 85 मेंबर हेमा इन्सां, सुमना इन्सां, मीरा इन्सां भी हाजिÞर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here