सुनाम ऊधम सिंह वाला व अमलोह में गूंजा रामनाम

MSG
पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
  • पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित
  • नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत

सच कहूँ/कर्म थिंद
सुनाम ऊधम सिंह वाला। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में सुनाम ब्लाक की स्पैशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा नामचर्चा घर सुनाम में धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रमी सेवक रणजीत सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। कविराजों ने शब्दवाणी की। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा सरसा से विशेष तौर पर स्टेट कमेटी के सदस्य पहुंचे।

स्टेट कमेटी सदस्यों ने साध-संगत को पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं साध-संगत ने भी पूरी दृढ़ता से मानवता भलाई के कार्य करने का प्रण लिया। इस मौके स्टेट कमेटी सदस्य राज कुमार इन्सां, हरवीर सिंह इन्सां, अमरिन्दर बब्बी इन्सां, जगदीश सिंह इन्सां, बहन मनजिन्दर कौर इन्सां (सभी 45 मैंबर), इनके अलावा 25 मैंबर, 15 मैंबर, सुजान बहनें, गांवों के प्रेमी सेवक भाई व साध-संगत उपस्थित थी।

ब्लाक स्तरीय नामचर्चा में गाया गुरूयश

पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महा रहमोकर्म माह की खुशी में ब्लाक अमलोह की ब्लाक स्तरीय नामचर्चा वीरवार को अनिल बांसल इन्सां के घर हुई। नामचर्चा में 45 मैंबर दोलतराम राजू, योगेश इन्सां, 45 बहन परवीन इन्सां व आईटी विंग से गुरसेवक इन्सां ने शिरकत की। नामचर्चा में ब्लाक अमलोह के शहर व गांवों की साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत राजिन्द्र सिंह घुल्लूमाजरा ब्लाक प्रेमी सेवक ने पवित्र नारा लगाकर की। कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथों में से शब्दवाणी की।

नामचर्चा दौरान दोलतराम राजू इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 154 कार्यों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी व साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों में बढ चढ़कर सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 154 कार्य लगातार कर रही है। इस मौके ब्लाक के सभी समितियों के जिम्मेवार व ब्लाक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।