गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुरू किए गए दो नए मानवता भलाई कार्यों का साध-संगत ने हाथ उठाकर किया जोरदार समर्थन
सचकहूँ/लाजपतराय
यमुनानगर। गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर यमुनानगर के औरंगाबाद स्थित नामचर्चा घर में स्क्रीन के माध्यम से यूपी के बरनावा आश्रम से लाईव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने नामचर्चा घर औरंगाबाद में मौजूद साध-संगत को लाइव वचनों व दर्शनों से निहाल किया वही इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मानवता भलाई के दो नए कार्यांे का जोड़ा। अब मानवता भलाई के कुल 142 कार्य हो गए हैं। नए शुरू किए गए कार्यो में साध-संगत द्वारा नेशनल हाईवे पर मोबाइल शौचालय लगाए जाएंगे व उन सभी का रख-रखाव भी साध-संगत द्वारा स्वयं ही किया जाएगा वही अपने देश की आन बान शान तिरंगा साध-संगत अपने घर व घर की छतों पर फहराएंगे, जिसे 142वें कार्य के रूप में जाना जाएगा। इस अवसर पर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि तिरंगा झंडे की शान के लिए देश के अनेक शूरवीर बहादुरों ने कुर्बानियां दी हैं। वहीं समस्त साध-संगत ने दोनों कार्यो को करने के लिए दोनों हाथ उठाकर जोरदार समर्थन दिया।
दो नए मानवता भलाई कार्यो का साध-संगत ने हाथ उठाकर किया समर्थन
लाइव सत्संग कार्यक्रम देख डेरा अनुयायी प्रेमी सुशील कुमार, धमेन्द्र इन्सां, गुरमीत इन्सां, अनामिका ने कहा कि आज के इस खुशनुमा दिन पर पूज्य गुरू जी ने जो मस्ती व खुशियां लुटाई हैं उससे रूह गदगद हो गई और पूज्य गुरू जी के सानिध्य में ही भारत विश्व गुरू बनेगा। जो आज दो कार्य पूज्य गुरु जी ने चलाए हैं वे उनका पुरजोर समर्थन करते हुए दिलोजान से इन कार्यों को करेंगे व अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
नामचर्चा घर को भव्य रूप से सजाया गया
गुरू पुर्णिमा के पावन पर्व पर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के लाइव कार्यक्रम को लेकर मस्ती में झूमते सेवादारों ने नामचर्चा घर को लड़ियों, गुब्बारों व झंड़ियों से सजाया गया था। व रंगोली बनाई गई। पूज्य गुरू जी के आगमन पर देशी घी के दीये जलाए गए। नामचर्चा घर की शोभा देखते ही बन रही थी। वहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर साध-संगत खूब नाची। नामचर्चा घर औरंगाबाद में कैल, सरसवती नगर, यमुनानगर, तलाकौर, जठलाना व रादौर की ब्लॉक से हजारों की संख्या में साध-संगत ने पहुंच लाइव कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस अवसर पर 45 मैंबर प्रेमलता, प्रेमी राजिन्द्र कुमार, संतोष कुमार, राजकुमार, लज्जाराम, सविता, अमृति रानी, मा. दर्शनलाल, डॉ. कर्मबीर, रामनाथ, सुभाष पाहवा, जरनेल सिंह, अवतार सिंह, मा. ज्ञानचंद, सुनील कुमार, रमेश रावत, जसबीर, रोहित कुमार, सचिन, प्रिंस, प्रवीन कुमार, ईश्वर इन्सां, बालकिशन इन्सां आदि।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।