कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: शुक्रवार को गैर सरकारी संगठन कर्तव्य शिक्षण एवं सेवा समिति की टीम ने गांव कण्डेला, हिंगोखेड़ी व शेखूपुरा में स्थित धार्मिक संस्थानों में पौधे दान किये। टीम ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कण्डेला की स्थानीय शाखा में पहुंचकर जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक नकुल नरवाल ने स्टाफ के साथ में तालाब किनारे पौधरोपण किया। Kairana News
उन्होंने लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी सार-संभाल करने का आह्वान किया।शाखा प्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना होगा। एकजुट होकर ही पर्यावरण के बिगड़ते हालात को सुधारा जा सकता है। यदि समय रहते समाज जागरूक नही हुआ तो आने वाली नस्लों को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर बैंककर्मी आशीष चौधरी, प्रभुराम, शालू पांचाल, रामबीर सिंह, अंकुर कुमार तथा प्रमोद चौहान, अर्णव शर्मा, वंश चौधरी, सारांश कुमार, सुरभि आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बाग में नलकूप के हौज में मिला युवक का शव, सनसनी