नायडू ने की कोरोना संक्रमित के शव को श्मशान तक पहुंचाने वाले डाक्टर की सराहना

Gender Discrimination

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तेलंगाना के उस डॉक्टर के समर्पण भाव और कर्त्तव्यनिष्ठा की सराहना की है जिसने कोरोना वायरस से मारे गये व्यक्ति के पार्थिव शरीर को स्वयं श्मशान भूमि तक पहुंचाया है। नायडू ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि इस डाक्टर की कर्त्तव्य परायणता से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। मृतक के पार्थिव शरीर को संक्रमण के भय से वाहन चालक ने ले जाने से मना कर दिया था। नायडू ने कहा, ” तेलंगाना के पेडापल्ली में जिला निगरानी अधिकारी डॉ पेंद्याला श्रीराम की सराहना करता हूं, जो कोरोना से मृत व्यक्ति के शव को स्वयं ट्रैक्टर चलाकर आदरपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए…. क्योंकि चालक ने कोरोना के भय से मना कर दिया था।”

Coronavirus in World

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।