नायडू ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

Pulwama Attack

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पुलवामा के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा और उनका ऋणी रहेगा। नायडू ने रविवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके अमर बलिदान को सदैव आदरपूर्वक याद करेगा। नायडू ने कहा, “14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और शहीदों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।” 

नरोत्तम ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि मध्यप्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ़ मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा “आगे झुककर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है। खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।” उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले मां भारती के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। हम सभी आपके सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।