नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अमर शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश सदा उनका ऋणी रहेगा। नायडू ने गुरुवार को एक संदेश में कहा कि अशफाक उल्ला खान की कविताएं और गीत युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा, “ अमर शहीद अशफाक उल्ला ख़ान की जन्म जयंती पर कवि क्रान्तिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके साहस और राष्ट्र प्रेम की कविताओं ने युवाओं को अंग्रेज़ी सत्ता के विरुद्ध विद्रोह के लिए प्रेरित किया और देश में एकता का भाव जगाया। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।