नागपुर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से की साध-संगत को दर्शन दिए। पूज्य गुरु जी ने हजारों की तादाद में आए नए जीवों को नाम की दीक्षा देकर नशों से मुक्त कराया। नागपुर शहर के माहेश्वरी धर्मशाला, सीताबर्डी में आयोजित विशाल सत्संग (ऑनलाइन) में सैंकड़ों नगरवासियों ने शिरकत करते हुए पूज्य गुरुजी के Depth Campaign द्वारा भारत को नशों से आजाद करवाने की मुहिम के लिए आभार प्रकट किया।
मराठी परंपरा अनुसार शाही अंदाज में ढोल-ताशा, महाराष्ट्रीयन तुतारी संग साध-संगत द्वारा ‘राजांचे राजा, राजाधिराज, वाली दोन जहान, भूपति, महाराजाधिराज, श्री श्री श्री संत डॉ. एम एस जी यांचे नागपुर मधे स्वागत हो’के रूप में पूज्य गुरुजी का नागपुर में भव्य स्वागत किया गया।
500 अति जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए
ब्लॉक भंगीदास संजय इन्सां द्वारा पूज्य गुरुजी से मराठी में बात करते हुए ‘बाबाजी तुमि कशे अहा’ बोल जब पूज्य गुरुजी की सेहत का हालचाल पूछने पर पूज्य गुरुजी ने ‘बिल्कुल ठीक अहा’ कहकर सभी साध-संगत के दिलों को गद-गद किया। इसके संग ही ‘रोकी रोकी ओ प्रेमीआ गड्डी, नी मैं जाणा सरसे नू’ गीत गाकर साध-संगत ने नए जीवों की भावना व्यक्त की।
वहीं नागपुर से बहन सतविंदर कौर इन्सां ने हाल ही में उनके दिल के दो आॅपरेशनों के बारे में बताते हुए पूज्य गुरुजी का सहृदय शुकराना किया जो उनके आशीर्वाद और गुरुमंत्र के कारण उनको नया जीवनदान मिला। इसके उपरांत सर्दियों को ध्यान में रखते हुए साध-संगत द्वारा 500 अति जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करते हुए पूज्य गुरुजी का नागपुर में पहली बार पधारने के लिए व रामनाम, इंसानियत का डंका बजवाते रहने के लिए तहदिल धन्यवाद किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।