चंडीगढ़ (एजेंसी)। भारत-चीन टकराव के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा के ह्यनिजी हमलेह्य को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गलवान घाटी में भारत सरकार की विफलता से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया। (Captain Amarinder Singh) आज यहां जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के गलवान घाटी मुद्दे के संदर्भ में पूछे गये जायज सवालों पर प्रतिसाद देने में विफल रहने पर भाजपा नीत केंद्र सरकार कांग्रेस नेता पर निजी हमला कर रही है।
- इन सवालों का जवाब सिर्फ राहुल नहीं पूरा देश जानना चाहता है।
- सवाल सैनिकों से ही नहीं हर भारतीय से जुड़े हैं।
- जो जानना चाहते हैं कि 15 जून को गलवान घाटी में क्या हुआ?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के इस आशय के बयानों, कि क्षेत्र में कोई कोई घुसपैंठ नहीं हुई।
- यदि चीनी सैनिक सीमा में आये ही नहीं तो फिर अब पीछे कैसे हट रहे हैं?
रक्षा स्थायी समिति की एक भी बैठक में राहुल के शामिल न होने को लेकर नड्डा की आलोचना पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इसका गलवान घाटी मुद्दे से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि समिति रण क्षेत्र से संबंधित जमीनी फैसले नहीं लेती। समिति सीमा पर सैनिकों को भेजने का फैसला नहीं करती, न ही यह इस बारे में कोई नीतिगत निर्णय करती है कि किस स्थिति में सैनिक गोली चलाएं या नहीं। सांसद के रूप में पिछले कार्यकाल में समिति सदस्य के रूप में अपना अनुभव बताते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इन बैठकों में जिन मामलों पर चर्चा भी होती है, जैसे उपकरणों की कमी या खरीद आदि के बारे में, तो उसका कुछ नहीं होता।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।