विरासती किला को कूड़े के डम्प के रूप में इस्तेमाल करने लगा नगर कौंसिल नाभा
नाभा Nabha News (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। शाही शहर नाभा का किला खंडहर का रूप धारण करता जा रहा है और अपनी विरासत भी खत्म करता जा रहा है। प्रशासन द्वारा इसकी संभाल के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। उल्टा इस किले को नगर कौंसिल नाभा ने कूड़े का डंप बनाना शुरू कर दिया है और इसमें शहर का कूड़ा भी फैंकना शुरू कर दिया है। अब देखना यह होगा कि और कितना समय यह किला अपने वजूद को बचा पाता है। Nabha News
उल्लेखनीय है कि शाही नगरी नाभा शहर का यह विरासती किला जहां किसी समय राजा-महाराजा बैठकर अपना शासन चलाते थे, आज यह अपने हालातों पर आंसू बहाने का मजबूर है। जहां इस किले की हालत दयनीय बनी हुई है, वहीं नगर कौंसिल कमेटी द्वारा वहां कूड़े के ढेर लगा दिए गए हैं। भले ही नाभा को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर कौंसिल कमेटी द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं। Punjab News
अगर शहर के बाहर देखें तो शहर में दाखिल होते ही नाभा शहर बहुत ही खूबसूरत लगेगा क्योंकि जब आप शहर में दाखिल होते हो तो दोनों तरफ रंग बिरंगी लाईटें और सड़कों पर रंग रोगन किया हुआ दिखाई देता है। शहर में कूड़ा एकत्रित करने के लिए जो वाहन लगाए गए हैं। वह सभी शहर का कूड़ा इकट्ठा कर विरासती इमारत किले में फैंक देते हैं और अब यह लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि किले के नजदीक का एरिया रिहायशी होने के चलते घरों में बदबू जाती है और जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। Patiala News
मसले को जल्द हल किया जाएगा : एसडीएम
जब इस संबंधी एसडीएम तरसेम चन्द नाभा से बात की गई तो उनका कहना था कि मैं इस संबंधी ईओ साहिब से बात करूंगा और यह कूड़ा शहर से बाहर बनी डम्प पर फैंका जाना चाहिए और किले में यह नहीं फैंका जाना चाहिए। आपने यह समस्या हमें बताई है और इस मसले को जल्द हल किया जाएगा।
इस संबंधी नगर कौंसिल प्रधान सुजाता चावला से फोन पर बात की तो उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि मैं इस टाईम ड्राईव कर रहे हूं और बाद में इस मसले का कोई हल निकालेंगे। जब इस संबंधी नगर कौंसिल कमेटी ईओ से बात करनी चाही बार-बार फोन करने पर भी इओ नाभा ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।
यह भी पढ़ें:– Bank Account: बैंक अकाउंट संबंधित एक अहम जानकारी-बंद हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!