नाभा पॉवर अब तक 19 गांवों में 20 परिवारों को मुहैया करवा चुका है घर : एसके नारंग
पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला और फतेहगढ़ साहब जिलों के अलग-अलग गांवों में खस्ताहालत घरों में रह रहे आठ परिवारों के पुर्नवास के लिए नाभा पॉवर लिमटिड, जो कि लार्सन एंड टूब्रो की पूरी मल्कीयत वाली सहायक कंपनी है, जो राजपुरा थर्मल में 1400 मेगावाट के सुपरक्रिटिकल पॉवर प्लांट का संचालन करती है, ने पटियाला के गांव केहरगढ़ में आयोजित एक समारोह में आठ परिवारों को नये बने मकानों की चाबियां सौंपी। आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के घरों का निर्माण नाभा पॉवर की कॉपोर्रेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलकदमियों के हिस्से के तौर पर किया गया है।
आठ परिवारों को नये बने मकानों की चाबियां सौंपते एसके नारंग, नाभा पॉवर के मुख्य कार्यकारी ने कहा नाभा पॉवर एक समर्पित कॉपोर्रेट के तौर पर रिहायश, शिक्षा, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं को सक्षम बनाकर वित्तीय तौर पर स्वतंत्र बनने में मदद कर भाईचारे का समर्थन करती है। ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास और सेहत को उत्साहित करने के काम ने स्थानीय भाईचारे के जीवन में गुणवत्ता को भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अब तक, नाभा पॉवर ने 19 गाँवों में 20 परिवारों को एक कमरा, रसोई वाले कंक्रीट घर मुहैया करवाकर पुर्नवास में मदद की है। इससे समाज के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लोग सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम हुए हैं।
गाँव गुरदित्तपुरा के सरपंच हरदेव सिंह ने नाभा पॉवर का धन्यवाद किया और कहा कि नाभा पॉवर ने घर बनाकर स्थानीय लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाया है। उन्होंने प्रशिक्षण और हुनर विकास कार्यक्रमों के द्वारा महिलाओं और युवाओं की रोजगार योग्यता को बढ़ाने और मौजूदा व्यवस्था को अपग्रेड करने के लिए नाभा पॉवर की तरफ से किये जा रहे प्रशासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कई गांवों में सरकारी डिस्पैंसरियों में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के अलावा अलग -अलग ग्रामीण सड़कों का निर्माण कर नाभा पॉवर ने अच्छा काम किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।