नाभा जेल ब्रेक: गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी उर्फ घोड़ा गिरफ्तार

Nabha Jail Break, Gangster Gurpreet Singh, Arrested, Police, Punjab

अमृतसर: एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने नाभा जेल ब्रेक में शामिल रहे तरनतारन के नागोके गांव के गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी उर्फ घोड़ा को शुक्रवार दोपहर अमृतसर बस स्टैंड के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया।

उससे एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। तरनतारन-अमृतसर में लूटपाट, हत्या के प्रयास, मारपीट, फिरौती, किडनैपिंग जैसी वारदातों में वांटेड गोपी को पुलिस कई बार पकड़ने की कोशिश कर चुकी थी लेकिन वह हर बार चकमा देकर निकल जाता था।

तरनतारन के एसएसपी दर्शन सिंह मान 8 फरवरी को ही गोपी के घर जाकर परिवार से मिले थे। इसके ठीक 15 दिन बाद, शुक्रवार को गोपी को एटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

एटीएस के आईजी कुवंर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह गोपी के अलावा नाभा जेल ब्रेक में उसके तीन साथी गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरिया, सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा और सुखमीत सिंह भी जेल ब्रेक में शामिल थे।

एजेन्सी

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।