ग्रामीणों के लिए नाबार्ड ने शुरू की मोबाइल एटीएम सेवा

NABARD, Launched, Mobile, ATM Service,  Villagers 

रायपुर, एजेंसी।

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वैन शुरू की गई है।

नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक आर अमलोर पवनाथन ने इस मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अलग-अलग गावों में डोर स्टेप पर बैंकिंग संबंधी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। किसान अपनी जरूरत के मुताबिक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे।

श्री पवनाथन ने कहा कि मोबाइल वैन के जरिए लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास भी किया जाएगा। जिससे की ग्रामीण इलाकों में लोग बैंक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।। वहीं इस मोबाइल वैन के अलावा दो और मोबाइल वैन तैयार किये जा रहे हैं, जो ग्रामीण इलाकों में अपनी सुविधाएं देंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।