जानें, राजस्थान की साध-संगत क्यों बाट रही है पीले चावल

सादुलपुर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा पूज्य गुरूजी के आह्वान पर चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यो को सूचारू रूप से गति देने के लिए चुने जा रहे राजस्थान प्रान्त के ब्लॉक राजगढ के जिम्मेवारों के लिए 28 अगस्त, रविवार को दोपहर 2 बजे से कस्बा राजगढ में सिद्धमुख मोड़ पर स्थित श्रीशंकर स्पेशलिटी हॉस्पीटल राजगढ में ब्लॉक राजगढ के नवीनीकरण/पुनर्गठन के लिए नामचर्चा रखी गई है। वहीं नामचर्चा में साध-संगत को पहुंचने के निमंत्रण के लिए डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक राजगढ के डेरा अनुयायियों ने निमंत्रण का अनुठा सदेश देने के लिए राजेन्द्र बिश्नोई इन्सां व संपत इन्सां के निवास पर एक विशेष कार्यक्रम रखा।

जिसमें उपस्थित डेरा सच्चा सौदा के राजस्थान प्रान्त के 45 मेम्बर टीम के भाई-बहनों ने शिरकत की तथा पीले चावल तैयार कर सांध-संगत को घर-घर जाकर पीले चावल बाँटने का कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रान्त के 45 मेम्बर टीम के लाभसिंह इन्सां, प्रेम इन्सां, तोसी बाई इन्सां, प्रवीण, बादो इन्सां, भतेरी इन्सां व सुमित्रा इन्सां के साथ-साथ किरसन इन्सां, कलावती इन्सां एवं ब्लॉक राजगढ के राजेन्द्र इन्सां, धनसिंह इन्सां, प्रभूराम इन्सां, पृथ्वी इन्सां, महेन्द इन्सां, प्रदीप इन्सां, हरिसिंह इन्सां व अन्य जिम्मेवार प्रेमी ने शिरकत की तथा सभी भाई-बहनों से घर-घर जाकर पीले चावल बांटने का कार्य प्रारंभ किया।

पीले चावल बांटकर दिया नामचर्चा का निमंत्रण

ब्लॉक भादरा के नवीनीकरण/पुनर्गठन होने के लिए 30 अगस्त को दोपहर 1 बजे रिले केन्द्र भादरा के पास अम्बेडकर भवन में आयोजित होने वाली नामचर्चा के लिए साध-संगत ने शुक्रवार को पीले चावल बांटकर नामचर्चा में उपस्थित होने के लिए निमंत्रण दिया। इस कार्य में दाताराम इन्सां, हीरालाल इन्सां, नरेंद्र इन्सां, राजेंद्र प्रसाद इन्सां, डॉ. देवीलाल इन्सां, सुरेश इन्सां, संजय इन्सां, भील सिंह इन्सां, कमला इन्सां, ज्ञानो इन्सां, राजबाला इन्सां, सरस्वती इन्सां, सरोज इन्सां, रोशनी इन्सां, सरोज इन्सां, सुमन इन्सां, पुष्पा इन्सां, पूजा इन्सां, मनीषा इन्सां व शारदा इन्सां ने सहयोग दिया। साध-संगत ने घर-घर जाकर पीले चावल वितरित कर नामचर्चा का न्यौता दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।