Guru Purnima: चंडीगढ़, मोहाली व खरड़ की साध-संगत ने गाया गुरुयश

Chandigarh
Chandigarh : चंडीगढ़, मोहाली व खरड़ की साध-संगत ने गाया गुरुयश

साध-संगत ने मनाया पावन गुरु पूर्णिमा पर्व, किए मानवता भलाई के कार्य

चंडीगढ़/मोहाली (सच कहूँ/एम.के.शायना)। Guru Purnima: ब्लॉक चंडीगढ़, मोहाली, डेरा बस्सी, खरड़ व बनूड़ और समगोली की साध-संगत ने रविवार को पावन गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत ही उत्साह से मनाया। इस दौरान विभिन्न ब्लॉकोें की साध-संगत ने नामचर्चाएं आयोजित कर पूज्य गुरु जी को पावन गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी। नामचर्चाओं में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। Chandigarh

चंडीगढ़। ब्लॉक चंडीगढ़ की नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र, चंडीगढ़ में आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक रणवीर इंसा ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर की। इसके बाद कविराजों ने शब्दवाणी की नामचर्चा उपरांत 25 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। इस दौरान ठंडे मीठे पानी की छबील भी लगाई गई। इस अवसर पर 85 मैंबर मलराज इन्सां, वीना इन्सां, अन्य समितियों के सेवादार, गांवों के प्रेमी सेवक और बड़ी संख्या में साध संगत उपस्थित रही। Chandigarh

Chandigarh
चंडीगढ़: जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित करती हुई साध-संगत।

मोहाली। ब्लॉक मोहाली की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। प्रेमी सेवक नीरज इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। नामचर्चा उपरांत 10 बच्चों को कपड़े व स्टेशनरी बांटी गई। साध संगत ने ठंडे मीठे पानी की छबील भी लगाई। इस मौके पर 85 मैंबर राजेन्द्र इन्सां, ब्लॉक के गांव-शहर के 15 मैंबर, गांव व शहर के प्रेमी सेवक व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सेवादर मौजूद रहे।

Mohali
मोहाली: जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित करती हुई साध-संगत।

खरड़: एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, खरड़ की साध-संगत द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में ब्लाक स्तरीय नामचर्चा की गई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सुनील इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर की। इस अवसर पर कविराजों ने शब्दवाणी की। इस दौरान साध संगत ने दो परिवारों को राशन व 30 बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया और गर्मी से राहत देने के लिए लोगों को ठंडा और मीठा पानी वितरित किया गया। इस अवसर पर 85 मैंबर कुलवंत इन्सां व कुलविन्द्र कौर इन्सां, 15 मैंबर संजीव इन्सां, बृजपाल इन्सां, अमित बजाज इन्सां, रजत इन्सां, जूबिन इन्सां, ब्लॉक के गांवों-शहरों के प्रेमी सेवक और शाह सतनाम जी ग्रीन इस वेल्फेयर विंग के सदस्य व साध-संगत उपस्थित थी।

Kharar
खरड़: जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित करती हुई साध-संगत।

डेराबस्सी। गांव कार कौर में ब्लॉक डेराबस्सी की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक सुखबीर इन्सा ने पवित्र शाही नारा लगाकर की। इस अवसर पर कविराजों ने शब्दवाणी की। इस दौरान साध-संगत ने 18 बच्चों को स्टेशनरी बांटी। नामचर्चा में 85 मैंबर विजय इन्सां, गांव-शहरों के 15 मैंबर, 25 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सेवादार, विभिन्न समितियों के सेवादार और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी। Chandigarh

Dera Bassi
डेराबस्सी: जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित करती हुई साध-संगत।

बनूड़। डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, बनूड़ की साध संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कविराजों ने शब्दवाणी की। ब्लॉक प्रेमी सेवक गुरविन्द्र इन्सां ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 163 कार्यों संबंधी जानकारी दी। इस मौके साध-संगत ने हाथ खड़े कर मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का प्रण लिया। इस मौके 10 अति जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटी गई। इस मौके 85 मैंबर जसपाल इन्सां, दविन्द्र कौर इन्सां, विभिन्न समितियों के सेवादार, 15 मैंबर और 25 मैंबर, गांवों व शहरों के प्रेमी सेवक व अन्य साध-संगत उपस्थित थी।

Banur
बनूड़ : जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित करती हुई साध-संगत।

समगोली। ब्लॉक समगोली की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव मुकंदपुर में हुई। ब्लॉक प्रेमी सेवक लखविन्द्र इन्सां ने नामचर्चा की शुरूआत पवित्र शाही नारा लगाकर की। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी को पावन गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। नामचर्चा दौरान साध-संगत ने ठंडे मीठे पानी की छबील भी लगाई और 5 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस मौके 85 मैंबर बहन कमलजीत इन्सां, विभिन्न समितियों के सेवादार, 15 मैंबर व 25 मैंबर, गांवों व शहरों के प्रेमी सेवक व साध-संगत उपस्थित थी। Chandigarh

Samgauli
समगोली: जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित करती हुई साध-संगत।

यह भी पढ़ें:– IMD Alert: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी