‘साडे ऊपर जो कीते उपकार, पिता शाह सतनाम जी…’

Naamcharcha
गांव सिंगवाल में ब्लॉक नामचर्चा में उपस्थित साध संगत।

पावन एमएसजी भंडारा माह की खुशी में सिंगवाल में गूंजा राम-नाम

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। पावन एमएसजी भंडारा माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन ब्लॉक नरवाना के गांव सिंगवाल में किया गया। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। नामचर्चा में ब्लॉक नरवाना सहित आस-पास के क्षेत्र से साध-संगत ने शिरकत की। गांव सिंगवाल की साध-संगत ने नामचर्चा स्थल को रंग-बिरंगी लड़ियों, गुब्बारों, झंडों आदि से बहुत ही आर्कषक व सुंदर ढंग से सजाया। Naamcharcha

नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कृष्ण इन्सां ने ‘‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’’ के इलाही नारे और पावन एमएसजी भंडारा माह की बधाई के साथ की। तत्पश्चात मास्टर रणधीर इन्सां ने विनती का भजन बोला। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने खुशी प्रथाएं भजन गाकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। नामचर्चा में जिम्मेवारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा लोगों का नशा छुड़वाने के लिए शुरू की गई ‘‘डेप्थ कैंपेन’’ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि साध-संगत इसके साथ-साथ रक्तदान, गरीबों जरूरतमंद के मकान बनाना, राशन वितरण, गरीब लड़कियों की शादी करवाना जैसे 159 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। Naamcharcha

इस अवसर पर विक्की इन्सां सिंगवाल, रणधीर इन्सां सिंगवाल, बलदेव इन्सां नरवाना, सत्यवान इन्सां, मेशी इन्सां, मनदीप इन्सां, विनोद इन्सां, सतबीर इन्सां सिंसर, किताब सिंह हथो, मेवा इन्सां ढाकल, राज इन्सां डूमरखां, डॉ. सतीश दनौदा, जिले सिंह इन्सां सैंथली, नक्षिता, अंगूरी इन्सां, गिना इन्सां, बेदो इन्सां, शीला ढाकल, कृष्णा इन्सां, पतासो इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, एमएसजी आईटी विंग के भाई-बहनें, सभी समितियों सहित भारी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– बेटियों की शादी में डेरा प्रेमियों ने बढ़ाया मदद का हाथ