जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Naamcharcha: गांव चांदपुरा में बने डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र में शाम 7 बजे से 8 बजे तक एक स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें डेरा प्रेमियों ने पंहुच कर भजन सुनकर अपने जीवन को सफल बनाया। जानकारी देते हुए डेरा के गांव प्रेमी सेवक जस्सी इन्सां ने बताया कि गांव के मानवता भलाई केंद्र में शाम को नामचर्चा 1 घंटा की गई जिसमे लोकल संगत ने शिरकत कर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को भजनों के माध्यम से सुना, और अपने जीवन में ग्रहण करने के लिए प्रण किया। Jakhal
पूज्य गुरु जी ने करोड़ों जीवों को नाम की अनमोल दात प्रदान की। जिससे लोग अपने अंदर छुपी बुराईयों का त्याग कर प्रभु भक्ति में लग गए। उनकी पवन प्रेरणा से साध संगत 164 मानवता भलाई कार्य कर दीन दुखियों की सेवा करती है। नामचर्चा में डेरा श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से गुरु का गुणगान कर आपस में प्रेम करने व भगवान का नाम जपने के लिए शिक्षित किया। इस अवसर पर गांव के 15 मेम्बर, एमएसजी आइटविंग सेवादार, बुजुर्ग समिति, नौजवान समिती, सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्य, सुजान बहनों के अलावा सैकड़ों की संख्या में डेरा श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। Jakhal
यह भी पढ़ें:– Mumbai Rain : भारी बारिश से लबालब हुए मुंबई, ठाणे! अभी भी मंडरा रहा भारी बारिश का खतरा! अलर्ट जारी