शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह पर, छत्तीसगढ़ में नामचर्चा का आयोजन

Chhattisgarh
Baikunthpur: शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह पर छत्तीसगढ़ में नामचर्चा का आयोजन

बैकुंठपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Chhattisgarh: बैकुंठपुर, बिजुरी, बिनकरा, श्रीनगर, केल्हारी, विश्रामपुर, बिलासपुर और राजेंद्रग्राम में 15 नवंबर का भंडारा मनाया गया। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके बाद कविराजों ने क्रम वाइज शब्दवाणी की। नामचर्चा (Naamcharcha) में डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य 167 तेज गति से करने का संकल्प लिया।