उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के महापरोपकार महा के उपलक्ष्य में ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन उकलाना के नामचर्चा घर में किया गया। विनती का शब्द आशीष इन्सां मुगलपुरा ने लगाया। नाम चर्चा में साध-संगत ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास दास नरेश इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मानवता भलाई के कार्य गरीबों को मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक रूप से सहयोग करना, जरूरतमंद बीमार लोगों का उपचार करना, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीर दान सहित 142 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर कर रही है। 45 मेंबर राजकुमार इन्सां ने साध-संगत को सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 25 मेंबर सुरेंद्र खुराना इन्सां ने धर्म ग्रंथ में से सतगुरु के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। बहनों की तरफ से भी शब्द की सेवा की गई।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र में सेवा कर लौटे रोड़ी ब्लॉक के सेवादार
इस अवसर पर 45 मेंबर भुवनेश इन्सां, डॉ दिलीप इन्सां, 15 मेंबर, 15 मेंबर सूबे सिंह इन्सां, जिला सुजान रेनू इन्सां, 15 मेंबर डॉ राणा इन्सां, 15 मेंबर धर्मवीर इन्सां, मास्टर सहीराम इन्सां, सुजान सरोज इन्सां, 15 मेंबर फुल्लू इन्सां, रामपाल इन्सां, रामनिवास इन्सां, 25 मेंबर संजय इन्सां, 15 मेंबर रवि इन्सां, 15 मेंबर नंदलाल इन्सां, 15 मेंबर दर्शन इन्सां, जॉनी इन्सां व समस्त साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।