शुभ जन्म महीना आया जी, खुशियां ही खुशियां लाया जी..

जिम्मेवारों ने साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए किया प्रेरित

नरवाना (राहुल)। रविवार को उकलाना रोड स्थित नामचर्चा घर नरवाना में पवित्र अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन गांव सिंगवाल की साध संगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर नरवाना शहर और ब्लॉक के आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास राकेश इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा और पूज्य गुरू जी के पावन अवतार माह की बधाई देकर करी। विनती का भजन प्रेमी राज इन्सां डूमरखां ने बोला। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर ब्लॉक 15 मेंबर नवदीप इन्सां सिंगवाल ने कहा कि पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए नरवाना ब्लॉक की साध-संगत निराश्रयों के मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग देना और रक्तदान करना, पेड़ पौधे लगाने सहित 142 मानवता भलाई के कार्य लगातार कर रही हैं। कृष्ण इन्सां सिंगवाल ने पवित्र ग्रंथ में से व्याख्या पढ़कर साध संगत को सुनाई।

इसके पश्चात सेवादारों द्वारा साध संगत में प्रशाद वितरित किया गया। इस मौके पर 15 मैंबर जगजीत इन्सां,15 मैंबर कुलदीप इन्सां, किताबा सिंह इन्सां सरपंच, 15 मैंबर डॉ कुलदीप इन्सां, शहर भंगीदास संजय इन्सां, सुरेश इन्सां, राजेंद्र इन्सां दबलैन, बहनों में ओमपति इन्सां 45 मेंबर, अनिता इन्सां जिला सुजान, ममता इन्सां, राज इन्सां, रामप्यारी इन्सां, संतरों इन्सां, चंद्रकला इन्सां, रश्मी इन्सां, सीमा इन्सां, रीना इन्सां, काजल इन्सां, मंजू इन्सां, अंग्रेजों इन्सां, अंगूरी इन्सां, बदामी इन्सां रेलवे कॉलोनी सहित गाँवों के भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार और बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।

आज दिन है ये कितना सुहाना, हमारे मुर्शिद का हुआ आना…

सफीदों(सच कहूँ/विकास सिंहमार)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पवित्र अवतार महीने की खुशी में ब्लॉक सफीदों की साध संगत ने शहर के विश्वकर्मा धर्मशाला में नाम चर्चा का आयोजन किया गया। ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के साथ नामचर्चा का आगाज किया। इसके बाद दीपक इन्सां ने विनती का शब्द गाया। इसके बाद कविराज भाईयों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां ने कहा कि साध-संगत पूज्य गुुरू जीकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के 142 कार्य कर रही है जिनमें गरीबों के मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, जरुरतमंदों परिवारों की बेटियों की शादी करवाना, भूखों को खाना खिलाना, गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना, नशों और बुराइयों के खिलाफ जागरुक करना और मरणोपरांत शरीरदान करना आदि शामिल है।

नामचर्चा के दौरान दलबीर इन्सां व सुमेर इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से संत महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। भंगीदास ने बताया कि शहर की नामचर्चा नियमित रुप से हर रोज शाम 3:00 बजे से 4:30 बजे राजीव कॉलोनी में सुमेर वाले प्लाट में और ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा अगले रविवार को 10 बजे से 1 बजे तक होगी। इस अवसर पर 15 मेंबर राकेश इन्सां, 15 मेंबर सचिन इन्सां, 15 मेंबर मनजीत इन्सां, वेदपाल इन्सां, राम अवतार इन्सां, गुलाब इन्सां, मदन गोपाल इन्सां, सुमित इन्सां, बहन बबिता इन्सां, सावित्री इन्सां, कमला इन्सां,ओमपती इन्सां, सुमन इन्सां, संतोष इन्सां सहित साध-संगत उपस्तिथ रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।