Maharashtra: नागपुर (महाराष्ट्र) की साध संगत ने मनाया गुरुमंत्र भंडारा

Maharashtra
Nagpur: नागपुर (महाराष्ट्र) की साध संगत ने मनाया गुरुमंत्र भंडारा

नागपुर/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Maharashtra: नागपुर में एम एस जी गुरुमंत्र भण्डारा माह की नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ साध संगत उपस्थित रही। इस अवसर पर अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का गुरुमंत्र माह अति श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुयश गाकर मनाया। कार्यक्रम का आरंभ कविराजों के मधुर भजनों से हुआ, जिन्होंने समूचे वातावरण को शुद्ध व भक्तिमय बना दिया और सभी के हृदयों को भक्ति भाव से भर दिया। Maharashtra

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा दरबार से आए हुवे जिम्मेवारो ने उपस्थित सभी साध संगत को गुरुजी के उपदेशों का पालन करते हुए समाज हित में शांति और सेवा भलाई कार्यों का संदेश फैलाने के संकल्प को याद करवाया। साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा संचालित 167मानवता भलाई कार्यों को नई गति से करने हेतु संकल्प किया।

इस अवसर पर सिरसा दरबार से आए हुवे जिम्मेवार रामपाल इन्सां और साथी जिम्मेवार नागपुर से 85 मेम्बर रमेश इन्सां, 85 संजय इन्सां, अमृतपाल इन्सां, MSG IT Wing नेशनल मेंबर रघुबीर इन्सां, 85मेम्बर बहन सोनू इन्सां और पुरी साध संगत ने पुरे उत्साह से गुरूयस गाकर भंडारा मनाया। Maharashtra

यह भी पढ़ें:– Agriculture News: परंपरागत खेती को छोड़ मशरूम उगाकर लखपति बना प्रहलाद सिंह